वाशिम का किसान पुत्र रहा जेईई मेन्स में टॉपर
नीलकृष्ण गजरे ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
* देश भर में 23 विद्यार्थियों ने हासिल किये शत-प्रतिशत अंक
अमरावती/मुंबई/दि.14 – नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आईआईटी जैसे केंद्रीय शिक्षा संस्था में प्रवेश हेतु ली जाने वाली सामायिक प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स का परिणाम घोषित किया है. जिसमें वाशिम से वास्ता रखने वाले किसान पुत्र नीलकृष्ण गजरे सहित मुंबई के आर्यन प्रकाश व दक्षेश मिश्रा ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया है. देशभर में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कुल 23 विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र से वास्ता रखने वाले इन तीन विद्यार्थियों का समावेश है. 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले अधिकांश विद्यार्थियों को कम्प्यूटर सायंस में प्रवेश लेना है.
बता दें कि, एनटीए बीई व बीटेक पाठ्यक्रम हेतु जेईई मेन्स प्रथम सत्र की परीक्षा 27 से 31 जनवरी व 1 फरवरी को ली गई थी. जिसमें देशभर से 11.70 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा का परिणाम कल मंगलवार को घोषित किया गया. जिसमें मूलत: वाशिम जिले की मंगरुलपीर तहसील अंतर्गत बेलखेड नामक छोटे से गांव के रहने वाले तथा इन दिनों नागपुर में रहकर अपनी पढाई कर रहे नीलकृष्ण निर्मलकुमार गजरे नामक विद्यार्थी ने शत-प्रतिशत अंक हासिल करते हुए महाराष्ट्र से टॉपर रहने का बहुमान हासिल किया है.
जानकारी के मुताबिक नीलकृष्ण गजरे शेगांव स्थित मास्कोजी बुरंगले कॉलेज का विद्यार्थी है, जो नागपुर स्थित कोचिंग क्लास में प्रतिसप्ताह दो दिन कोचिंग के लिए आता है. रोजाना सुबह 4 बजे उठकर पढाई की शुरुआत करने वाला नीलकृष्ण गजरे कॉलेज के समय सहित दिनभर के दौरान 12 घंटे पढाई करता है. नीलकृष्ण गजरे को अपना स्कोर अच्छा रहने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन अब शत-प्रतिशत अंक मिलने के चलते उनका आनंद व उत्साह और भी अधिक बढ गया है. साथ ही अब उसने आईआईटी मुंबई में प्रवेश प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
उल्लेखनीय है कि, जेईई मेन्स के दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल माह में तथा जेईई एडवॉन्स की परीक्षा 26 मई को होगी. ऐसे में प्रैक्टीस के तौर पर नीलकृष्ण गजरे ने अप्रैल में होने वाली जेईई मेन्स के दूसरे सत्र की परीक्षा भी देने का निर्णय लिया है. साथ ही साथ वह जेईई एडवॉन्स की भी जमकर तैयारी कर रहा है.
* तेलंगना में सर्वाधिक टॉपर
जेईई मेन्स के प्रथम सत्र की परीक्षा में देशभर से 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है. जिसमें महाराष्ट्र के तीन विद्यार्थियों का समावेश है. साथ ही सर्वाधिक टॉपर तेलंगना राज्य से है.