गणेशोत्सव और महालक्ष्मी पूजन पर्व पर ट्रेनों का आरक्षण फुल

भीड को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की अब तक घोषणा नहीं

अमरावती/दि.1 -राज्य के सबसे बडे उत्सव गणेशोत्सव के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई, कोंकण परिसर के लिए बडे पैमाने पर विशेष ट्रेनों की सुविधा करने पर भी अमरावती जिले के यात्रियों के लिए अब तक कोई सुविधा नहीं की है. इसलिए अभी से गणेशोत्सव तथा महालक्ष्मी पूजन के दौरान अमरावती, बडनेरा से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद से आनेवाली और जानेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों का आरक्षण फुल हो गया है. 27 अगस्त से गणेशोत्सव से पूर्व दो से तीन दिन का और गणेशोत्सव के बाद तीन से चार दिन का आरक्षण नहीं मिल रहा. इस दौरान मुंबई, पुणे, अहमदाबाद सहित अन्य बडे महानगरों में रहने वाले नौकरीपेशा, विद्यार्थी तथा संपूर्ण परिसर अपने होमटाउन में आकर उत्सव मनाते है. इसलिए अभी से ही गणेशोत्सव तथा महालक्ष्मी पूजन के दौरान अमरावती-सीएसएमटी अंबा एक्सप्रेस, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस, अमरावती-जबलपुर, अमरावती-पुणे (रात 10.50), गीतांजलि, गरीबरथ, नागपुर-पुणे, विदर्भ, महाराष्ट्र, ज्ञानेश्वरी इन सुपरफास्ट ट्रेनों का आरक्षण फुल्ल होने से यात्री विशेष ट्रेन की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है. कुछ लोगों ने विकल्प के तौर पर ट्रैवल्स के टिकट का नियोेजन किया है.

Back to top button