‘एक वृक्ष शहीदों के नाम’ अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

प्रमोद पोकले द्वारा वृक्षारोपण एवं संवर्धन पर प्रबोधन

*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की पहल
अमरावती/दि.18 – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति को अमर बनाने और आने वाली पीढ़ी के लिए एक हरित एवं स्वच्छ भारत बनाने के संकल्प के साथ, हाल ही में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की ओर से राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत, मरीमाता संस्थान एवं आदिवासी अंग्रेजी आवासीय स्कूल, कोंडेश्वर रोड, बडनेरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हौसिला प्रसाद दुबे, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष बाबा बौलार के मार्गदर्शन, लक्ष्मीनारायण सुभाष यादव की अध्यक्षता तथा उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ एवं अमरावती मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के सहयोग से महाराष्ट्र राज्य वृक्ष प्राधिकरण अधिनियम के अनुसार एक वृक्ष शहीदों के नाम सामाजिक पहल की गई. इस दौरान लोक कलाकार प्रमोद पोकळे द्वारा वृक्षारोपण एवं संवर्धन के बारे में प्रबोधन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़, पीपल, बादाम, नीम, बेल आदि दीर्घायु वृक्षों का रोपण किया गया.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के अमरावती संभाग संगठक एवं विदर्भ अध्यक्ष शरद ठोसरे द्वारा आयोजित इस अवसर पर चंदाताई सोनपरोते महिला जिला अध्यक्ष, शंकरराव गव्हाले, राजेश गव्हाले बडनेरा उपाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बडनेरा के कार्यकर्ताओं का दुपट्टा देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर संजय उसरे, राजू बेले, भूषण भगत, किशोर पोकले, सचिन टिकार, चिंटू डोंगरे, जाधव, श्याम साहू, किशोर पाचकवड़े, नितिन टिकार, झलके, दिलीप घाटेकर, अंकुश डोंगरे, आकाश अंबडकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button