नेहरू मैदान में ड्रग्ज की डिलीवरी करनेवाले दो गिरफ्तार

* क्राईम ब्रांच युनिट- 2 की कार्रवाई
अमरावती/दि.21 – शहर के राजकमल चौक के पास स्थित नेहरू मैदान में एमडी ड्रग्ज की डिलीवरी करनेवाले दो युवकों को क्राईम ब्रांच युनिट-2 के दल ने गिरफ्तार कर 4 लाख 40 हजार मूल्य का 110 ग्राम एमडी ड्रग्ज और अन्य साहित्य जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित बेग अनिस बेग (30) और मो. रिजवान अब्दुल गनी (28) हैं.
अमरावती शहर में मादक पदार्थ और एमडी ड्रग्ज की तस्करी भारी मात्रा में हो रही है. इस बाबत विधायक संजय खोडके ने मानसून अधिवेशन में मुद्दा उठाया था. इस कारण शहर की पुलिस यंत्रणा ने सतर्क होकर कार्रवाई शुरू की है. रविवार 20 जुलाई की रात नेहरू मैदान में एमडी ड्रग्ज की डिलीवरी होनेवाली रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को मिलते ही उन्होंने अपने दल के साथ नेहरू मैदान में जाल बिछाया. एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देते ही पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और तलाशी ली तब उसके पास से 110 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद हुआ. पुलिस ने ऑटो रिक्शा , इलेक्ट्रिक कांटा भी जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है.





