कारागिर के हत्या मामले में दो गिरफ्तार

यवतमाल /दि.18 – पुराने विवाद पर कारागिर की हत्या कर सबूत नष्ट करने के लिए शव विरान स्थल पर फेंक दिया गया. इस प्रकरण में वणी पुलिस ने मो. वाजीद मो. मजहर (40) और शुभम श्रीकांत काशेट्टीवार (24) को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक वणी के भालर मार्ग पर जीएस ऑइल मिल परिसर की पानी की टंकी में बुधवार को एक शव बरामद हुआ है. यह शव बागदरा निवासी मनोज गंगाधर वानखेडे (34) का रहने का पता चला. घर का रंगरोगन करनेवाला मनोज मंगलवार को घर से काम के लिए गया था. लेकिन वापस घर न लौटने से पत्नी ने वणी थाने में शिकायत दर्ज की थी. 14 अक्तूबर को वाजीद ने मनोज को शराब पीने के लिए साई नगर परिसर में बुलाया. शराब पार्टी के बाद वाजीद और शुभम ने मिलकर मनोज के सीर पर लोहे के रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी. पश्चात शव पानी के टंकी में फेंक दिया था. पश्चात गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपियों ने हत्या की कबूली दी.

Back to top button