पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत

रामटेक के खैरी गांव की घटना

नागपुर/दि.28 – समिपस्थ रामटेक पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी बिजवाडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मैदान के निकट पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चों के नाम उत्कर्ष लोकेश लांजेवार (7) व रिधान संजय सहारे (7) बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक खेतीहर मजदूर के तौर पर काम करनेवाले लोकेश लांजेवार व संजय सहारे आपस में पडोसी है और उनके बच्चे उत्कर्ष व रिधान हमउग्र रहने के साथ ही एक ही शाला व एक ही कक्षा के छात्र थे. जो शनिवार की दोपहर में स्कूल से घर लौटने के बाद पास ही स्थित मैदान में खेलने के लिए गए थे और खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंच गए. जहां पर इन दोनों बच्चों ने पहले अपनी चप्पलों को गड्ढे में भरे पानी में डाला और जब चप्पले पानी में तैरने लगी तो दोनों बच्चे पानी में खेलने के लिए गड्ढे में उतरे. इस समय पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आने के चलते दोनों बच्चे पानी में डूब गए. चूंकि उस समय मैदान के आसपास कोई भी उपस्थित नहीं था. ऐसे में दोनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई. वहीं जब दोपहर में घर से निकले बच्चे काफी देर तक वापिस नहीं लौटे तो उनके रिश्तेदारों ने उनकी खोजबीन करनी शुरु की. तब शाम 7.30 बजे के आसपास दोनों बच्चों के शव गड्ढे में भरे पानी पर उतराते दिखाई दिए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को रामटेक के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.

Back to top button