राजापेठ में फिर भिडे किन्नरों के दो गुट

पुलिस की आंखों के सामने निकले लाठी-डंडे व तलवार

* एक-दूसरे पर मिरची पावडर फेंकने के साथ बरसाए पत्थर
* सुबह 10.30 बजे बजरंग टेकडी परिसर में जमकर हुआ हंगामा
अमरावती/दि.5 – स्थानीय राजापेठ बसस्थानक के पीछे बजरंग टेकडी परिसर में आज सुबह किन्नरों के दो गुट अचानक ही एक-दूसरे से भिडकर एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर हो गए. इस समय दोनों गुटों के बीच तनाव होने को लेकर पूर्व सूचना मिलने के चलते पहले से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की आंखों के सामने ही दोनों गुटों के किन्नरों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए लाठी व डंडों के साथ-साथ तलवारें भी निकाल ली और एक-दूसरे की आंखों में मिर्च पावडर झोंकने के साथ-साथ एक-दूसरे पर जमकर पत्थर भी बरसाए. साथ ही एक-दूसरे के कपडे फाडने का भी प्रयास किया गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हरकत में आने के साथ ही हस्तक्षेप करते हुए तनाव की स्थिति पर काबू पाया. जिसके पश्चात राजापेठ परिसर में रहनेवाले आम्रपाली किन्नर के गुट की ओर से राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से भी मुलाकात करते हुए दूसरे गुट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई गई. इस संदर्भ में आम्रपाली गुट के किन्नरों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक राजापेठ बसस्थानक के पीछे बजरंग टेकडी परिसर में आम्रपाली गुट के किन्नरों का मठ है. जहां पर आज सुबह 10.30 बजे के आसपास पूर्णिमा की पूजा चल रही थी. इसी समय साबनपुरा व अकबर नगर परिसर में रहनेवाले दूसरे गुटों के किन्नर तीन ऑटो में भरकर बजरंग टेकडी परिसर में पहुंचे और वहां पर आम्रपाली किन्नर के घर के सामने खडे होकर जोर-जोर से ढोल बजाने लगे. इसके बारे में पूछे जाने पर उन लोगों का कहना रहा कि, वे शहर में दिवाली का शगून मांगने निकले है. लेकिन चूंकि दीपावली का पर्व बीते लगभग 15 दिन का समय हो चुका है. ऐसे में दूसरे गुट के किन्नरों के इरादे ठीक नहीं रहने को भांपते हुए आम्रपाली किन्नर गुट की ओर से इसकी सूचना तुरंत ही राजापेठ पुलिस को दी गई. जिसके बाद राजापेठ पुलिस स्टेशन के दो पुलिस कर्मी तुरंत ही वहां पर पहुंचे, लेकिन उसके पहले कि, पुलिस कर्मियों द्वारा इस मामले में कोई हस्तक्षेप किया जाता, किन्नरों के दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ गालि-गलौज करते हुए बिलकुल आमने-सामने आ गए. तभी किसी ने अचानक अपने साथ लाया मिर्च पावडर दूसरों की आंख में फेंकना शुरु किया. जिससे मौके पर हडबडी वाली स्थिति बन गई. इसी दौरान बाहर से आए किन्नरों में से किसी ने ऑटो में रखी तलवार निकाल ली, तो कोई दूसरे गुट पर हमला करने के लिए अपने साथ लाठी-डंडा लेकर आया. साथ ही इस धमाचौकडी के बीच कुछ किन्नरों ने दूसरे गुट के किन्नरों के कपडे फाडने का भी प्रयास किया. यह पूरा घटनाक्रम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसके बाद मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए हालात पर काबू पाने का प्रयास किया. पश्चात बाहर से आए सभी किन्नर दुबारा ऑटो में सवार होकर वहां से चले गए. इसके उपरांत बजरंग टेकडी परिसर में रहनेवाले आम्रपाली गुट के किन्नरों ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर दूसरे गुट के किन्नरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के पास पहुंचकर भी गुहार लगाते हुए खुद को साबनपुरा व अकबरपुरा परिसर में रहनेवाले किन्नरों से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की.
बता दें कि, शहर में विगत कुछ समय से किन्नरों के अलग-अलग गुट बन गए है. जिन्होंने शहर में अलग-अलग स्थानों पर अपने डेरे भी बना लिए है, जिन्हें मठ कहा जाता है. इन सभी मठों में रहनेवाले किन्नरों के बीच ‘मांगने-खाने’ यानि शहर में घूमकर भिक्षा मांगते हुए अपना उदरनिर्वाह करने के काम को लेकर अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा चलती रहती है और किसी एक वजह के चलते कई बार किन्नरों के गुट आपस में एक-दूसरे से भिड जाते है.

Back to top button