एमआईडीसी परिसर में लूटपाट की दो वारदाते

अमरावती/दि.8 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईडीसी परिसर में इन दिनों रात के समय अक्सर ही लूटपाट की घटनाएं घटित होने की खबरे सामने आ रही है. ऐसी ही दो वारदातों को लेकर गत रोज राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पहली शिकायत के मुताबिक विगत 20 जुलाई को मदन जगन्नाथ कैथवास (40, माया नगर) शाम के समय एमआईडीसी से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट वाली दुपहिया पर सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रुकवाया और चाकू का धाक दिखाकर उनकी जेब से 20 हजार रुपए छीनकर भाग गए. इसके अलावा दूसरी शिकायत के मुताबिक एमआईडीसी परिसर में बजाज स्टील कंपनी के सामने रहनेवाले विवेक बिरजूप्रसाद बर्मन (31, सिमरा, मप्र) विगत 4 जुलाई को रात 9.30 बजे अपने दोस्त जयवीरसिंग के साथ सब्जी लाने के लिए जा रहे थे, तभी कंपनी के सामनेवाली साईड वाले रास्ते पर 18 से 20 वर्ष की आयु वाले तीन युवक स्कूटी पर बैठकर आए और उन्होंने किसी जगह की ओर जाने का रास्ता पूछा. साथ ही अचानक चाकू निकालकर उसके गले पर लगाते हुए जेब में रखे तीन हजार रुपए भी छीन लिए. इस समय उक्त अज्ञात आरोपी युवक विवेक बर्मन का मोबाइल भी छीन रहे थे, जिसका विरोध करने पर उनमें से एक युवक ने विवेक बर्मन के पेट ने नीचे कमर पर चाकू से वार किया और फिर तीनों युवक भाग गए. इन दोनों मामलो को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर राजापेठ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.





