कार और टैंकर के बीच हुई भिडंत में दो की मौत, तीन घायल
तलेगांव-आष्टी महामार्ग की घटना

* दोनों मृतक आष्टी गांव के रहनेवाले
अमरावती/दि.24 – वर्धा जिले के तलेगांव शामजीपंत में रहनेवाले दिलीप भीमराव पाटिल (65) नामक व्यक्ति अमरावती जिले के एक गांव में किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ कार से घर की तरफ लौट रहे थे तब तलेगांव से आष्टी मार्ग पर सडक किनारे खडे एक टैंकर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दिलीप पाटिल और कार चालक दस्तगीर खान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक आष्टी ग्राम निवासी दिलीप पाटिल के किसी रिश्तेदार के यहां अमरावती जिले में विवाह समारोह था. इस समारोह में शामिल होने के लिए दिलीप पाटिल ने अपने विश्वासु कार चालक दस्तगीर खान को कार चलाने के लिए बुलाया था. पाटिल परिवार जब भी कहीं बाहर जाता था तब दस्तगीर खान ही कार चालक रहता था. सेवानिवृत्त कर्मचारी दिलीप पाटिल उनके भाई के परिवार के साथ कार में थे. विवाह समारोह से शनिवार की रात लौटते समय कार आष्टी सीमा पर पहुंची तब गौरक्षण के पास सामने से आनेवाले वाहनों की तेज रोशनी आखों पर पडने के कारण चालक दस्तगीर खान को सडक किनारे खडा एमएच 30/ एबी 6408 क्रमांक का टैंकर दिखाई नहीं दिया और कार टैंकर से भीड गई. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पुरी तरह चकनाचुर हो गया. इस हादसे में चालक दस्तगीर खान और बगल में बैठे दिलीप पाटिल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पाटिल परिवार के सदस्य रागिणी दिलीप पाटिल (60), विजय भिमराव पाटिल (60) और संगीता विजय पाटिल (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए. आष्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





