लक्ष्मीनगर से 34 ग्राम के दो मंगलसूत्र चोरी

अमरावती /दि.15 – गाडगेनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो महिलाओंके गले से 34 ग्राम के दो मंगलसूत्र किसी उडा लिए.
13 नवंबर को दोपहर में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में सरस्वती नगर निवासी निर्मला इंगले (76) की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने गुरूवार की रात मामला दर्ज किया है. अज्ञात ने निर्मला इंगले का 22 ग्राम और कमल बुटुकुले का 12 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया. इश धार्मिक कार्यक्रम की आरती समाप्त होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया. यहां एक ही समय आरती और खाना खाने के लिए महिलाओंकी भीड उमडी. उस भीड का फायदा उठाते हुए अज्ञात ने दो महिलाओं के मंगलसूत्र उडा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button