पातूर के दो कांवडियों की सिवनी में हादसे के चलते मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने कांवडियों से भर ट्रैक्टर व पैदल चल रहे कांवडियों को मारी टक्कर

* भीषण हादसे में 2 की मौत के साथ ही 11 कांवडिए घायल, ट्रक चालक फरार
* बनारस से कांवड में गंगाजल लेकर अकोला की ओर लौट रहा था श्रद्धालुओं का जत्था
* हादसे की खबर मिलते ही पातूर सहित अकोला में शोक की लहर
अकोला/दि.8 – मध्य प्रदेश के सिवनी में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में अकोला जिले के पातुर शहर के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार देर रात बांदोल थाना क्षेत्र के चोर गरठिया गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर और पैदल चल रहे कांवड़ यात्रियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान पातुर निवासी बंडू पांडुरंग बंड और अविनाश विजय पोहरे के रूप में हुई है. इस हादसे में 11 लोग घायल हुए है, जिन्हेें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि, ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, अकोला जिले के 30-35 कांवड़िये काशी (बनारस) से गंगाजल लेकर लौट रहे थे. यात्रा के दौरान वे रात में भोजन के लिए सिवनी में रुके थे. खाना खाने के बाद सभी महाराष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहे थे. कांवड़ियों का जत्था पैदल चल रहा था, जबकि उनके पीछे सामान और लोग लेकर एक ट्रैक्टर भी चल रहा था. अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर आगे बढ़कर कांवड़ियों पर चढ़ गया. यह हादसा एनएच-44 पर हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में मौके पर ही दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल कांवड़ियों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सिवनी के एएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि मृतक और घायल सभी अकोला जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. घायलों का कहना है कि वे सावन में जलाभिषेक के लिए काशी से जल लेकर लौट रहे थे. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

Back to top button