राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए जिले के दो खिलाडियों का चयन

विदर्भ की टीम का करेंगे नेतृत्व

अमरावती/दि.24 – चंढीगड में कल से 25 जुलाई से 28 जुलाई के दौरान आयोजित 72वीं वरिष्ठ गुट पुरूष व महिला राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए जिले के 2 खिलाडियों का विदर्भ कबड्डी टीम में चयन किया गया है. यह यह जिले के कबड्डी क्षेत्र के लिए अभिमान की बात है. एम्यूचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया से सलग्न कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ टीम नागपुर की ओर से स्पर्धा के लिए अनमोल गजभिये व संजना गायगवई का चयन किया गया. यह दोनों स्थानीय सप्तरंग क्रीडा मंडल के खिलाडी है.
महानगर कबड्डी एसोसिएशन अमरावती के तत्वावधन में 4 से 6 जुलाई के दौरान संभागीय क्रीडा संकुल अमरावती में संपन्न हुई. राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाडियों का कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ टीम ने राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन किया. जिसमें सावर्डी के अनमोल गजभिये और नांदगांव पेठ की संजना गायगवई इन दोनों खिलाडियों का समावेश है.
यह दोनोें खिलाडी चंढीगड में राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में विदर्भ की टीम का नेतृत्व करेंगे. दोनों खिलाडियों के चयन पर विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने उन्हें चंढीगड में होने जा रही राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए शुभकमाना दी. कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ संघ नागपुर की टीम मंगलवार को चंढीगड के लिए रवाना हुई. जिसमें उन्हें अमरावती महानगर कबड्डी संघ एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक गुल्हाने कार्याध्यक्ष संदीप इंगोले, उपाध्यक्ष अतुल इंगोेले, योगेश भोसले, कोषाध्यक्ष मिलींद पाटिल, सचिव नितीन सराफ, गणेश वरूडकर, राजेश गाडे, अजय पुसतकर, धनराज यादव, सप्तरंग क्रिडा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तुले, निलेश सराफ, संतोष चिखलकर ने विजय होने की शुभकामनाएं दी.

Back to top button