कार और मालवाहक वाहन की भिडंत, दो साईभक्तों की मौत
शिर्डी दर्शन के लिए जाते समय समृध्दि महामार्ग पर वाशिम जिले में हुआ हादसा

* मृतक यवतमाल जिले के रहनेवाले
वाशिम/दि.12- यवतमाल से देवदर्शन के लिए शिर्डी जा रहे श्रध्दालुओं की कार की हुई दुर्घटना में दो श्रध्दालुओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह भीषण दुर्घटना गुरूवार की रात 11 बजे के दौरान समृध्दि महामार्ग पर वाशिम जिले के धनज थाना क्षेत्र में घटित हुई. हादसे में मृतकों के नाम कार चालक मंगेश और विक्रम अशोकराव सौरगपते (40) है. जबकि घायलों में नकुल मनोज यादव (35) और मयूर दीपक दोनाडकर (29) है. मृतक और जख्मी यवतमाल के रहनेवाले हैं.
जानकारी के मुताबिक एमएच 29/बीसी 2565 क्रमांक की कार में यवतमाल से चाल श्रध्दालू शिर्डी दर्शन के लिए जा रहे थे. रात 11 बजे के दौरान उनका समृध्दि महामार्ग के धनज बु. थाना क्षेत्र से सफर शुरू था. उस समय उनके वाहन के सामने दौड रहे बोलेरो पिकअप वाहन ने अचानक ब्रेक मारा इस कारण तेज रफ्तार से दौड रही कार अनियंत्रित होकर मालवाहक वाहन से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही रूग्णसेवक गौरव ठाकरे ने इस हादसे की जानकारी गुरूमंदिर रूग्णवाहिका के रमेश देशमुख को दी. वे तत्काल एम्बुलन्स के साथ घटनास्थल पहुंच गए. साथ ही टोल प्लाजा कारंजा समृध्दि महामार्ग 108 रूग्णवाहिका के पायलट सोनू शिंदे, डॉ. राठोड और शिवनी के 108 पायलट गोपाल रोहणकर ने घटनास्थल पहुंचकर जख्मियों को उपचार के लिए कारंजा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. दूसरी तरफ धनज पुलिस ने पंचनामा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कारंजा उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं.
* मालवाहक पिकअप हुआ पलटी
अचानक ब्रेक मारने से पीछे से आनेवाली कार ने मालवाहक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों वाहनों के बीच भिडंत होने के बाद पिकअप वाहन पलटी हो गया. इस कारण वाहन में लदा साहित्य सडक पर गिर जाने से भारी नुकसान हो गया. हादसे में दोनों वाहनों का नुकसान हुआ हैं. दो साई भक्तों की मृत्यु होने से यवतमाल में शोक व्याप्त हैं.





