नागरिकों की सतर्कता से पकडे गए दो चोर

जिला परिषद क्वॉर्टर्स में चोरी के उद्देश्य से घुसे थे

अमरावती/दि.4 – स्थानीय मालटेकडी के पास विगत कुछ समय से बंद पडे जिला परिषद सभापति के क्वॉर्टर में दो लोग चोरी के उद्देश्य से घुसे थे. जिन्हें परिसर में रहनेवाले कुछ लोगों ने देख लिया और तुरंत ही पकडकर कोतवाली पुलिस के हवाले किया. पकडे गए दोनों चोरों के नाम शेख इरफान (32) व तनवीर खान (33, दोनों रहमत नगर निवासी) बताए गए है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ इससे पहले भी चोरी व सेंधमारी के मामले दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक मालटेकडी से श्यामनगर की ओर जानेवाले रास्ते पर जिला परिषद के सभापति सहित जिप के अन्य पदाधिकारियों के सरकारी आवास बने हुए है. जिसमें से अधिकांश आवास विगत लंबे समय से बंद पडे हुए है. क्योंकि जिप के सभापति सहित अन्य सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इन सभी सरकारी आवासों में बेहद कीमती साहित्य भी रखा हुआ है. संभवत: इसी साजोसामान को चुराने हेतु दो लोग इस परिसर में घुसे थे, परंतु समय रहते परिसर में रहनेवाले कुछ लोगों ने इन दोनों लोगों को वहां पर संदेहास्पद रुप से घुमते-टहलते देख लिया. जिन्हें परिसरवासियों ने तुरंत पकड लिया और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को अपनी हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ करनी शुरु की. तब दोनों के नामों का पता चलने के साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, इन दोनों लोगों पर इससे पहले भी चोरी व सेंधमारी जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button