वर्मा ज्वेलर्स से कंगन चुरानेवाली दो महिलाएं पकडी गई

कोतवाली पुलिस ने नाशिक के मालेगांव जाकर लिया हिरासत में

* सेल्स गर्ल की नजर बचाकर दोनों ने चुराए थे सोने के दो कंगन
अमरावती /दि.22- विगत 18 अगस्त को स्थानीय कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रायली प्लॉट स्थित बजरंगलाल छोटेलाल वर्मा नामक ज्वेलर्स शोरुम में ग्राहक बनकर आई बुरखाधारी महिलाओं ने सोने के कंगन देखने के बहाने 5 लाख 50 हजार रुपए मूल्य वाले 55.700 ग्राम सोने के दो कंगन चुरा लिए थे. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 48 घंटे के भीतर नाशिक जिले के मालेगांव से उन दो बुरखाधारी महिलाओं को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चुराए गए सोने के दोनों कंगन भी जब्त किए. जिसके बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया.
इस संदर्भ में बजरंगलाल छोटेलाल वर्मा ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के संचालक चंद्रशेखर बजरंगलाल वर्मा (52) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि, 18 अगस्त को दोपहर 4 बजे के आसपास 2 अज्ञात बुरखाधारी महिलाएं उनकी दुकान पर पहुंची और सोने की चुडियां व कंगन दिखाने की बात कही. जिसके चलते दुकान की दो महिला कर्मचारियों ने उन दोनों को अलग-अलग डिजाईन वाली सोने की चुडियां दिखाई. जिन्हें उन दोनों ने अपने हाथों में पहनकर भी देखा और फिर उतारकर वापिस करते हुए चुडी खरीदे बिना दोनों महिलाएं उनकी दुकान से चली गई. लेकिन उसके तुरंत बाद दुकान के कर्मचारियों ने सोने की चुडियों की गिनती की, तो 2 चुडियां कम दिखाई दी. जिसके चलते मैनेजर ने तुरंत ही दुकान के सीसीटीवी फूटेज व खंगाला, तो पता चला कि, चुडियां देखते समय उन दो में से एक महिला ने दोनों सेल्स गर्ल की नजर बचाकर हाथचलाखी दिखाते हुए सोने की 2 चुडियां अपने कपडों में छिपा ली और इसके बाद दोनों महिलाएं वहां से तुरंत ही चली गई. इस शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 302 (2) तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की. खास बात यह रही कि, उन दोनों बुरखाधारी महिलाओं के नाम व चेहरे की बनावट के बारे में कोई जानकारी नहीं रहने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच करते हुए उन दोनों महिलाओं का अतापता महज कुछ घंटों के भीतर खोज निकाला और 48 घंटे के भीतर उन दोनों बुरखाधारी महिलाओं को नाशिक जिले के मालेगांव से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चुराए गए सोने के दोनों कंगन भी बरामद कर लिए.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले के मार्गदर्शन तथा सिटी कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके व पुलिस निरीक्षक (क्राइम) रामदास पालवे के नेतृत्व में पीएसआई तुषार गावंडे व रंगराव जाधव, पोहेकां हरिश बुंदेले, घनश्याम यादव, दीपक श्रीवास, मपोहेकां सुकेशनी चक्रनारायण, नापोकां प्रमोद हरणे व प्रदीप राठोड, पोकां अथरअली बेग, मंगेश दिघेकर, आकाश इंगोले, बाबूसिंग राठोड व मपोकां मोनाली मोकलकर द्वारा की गईस

Back to top button