नाबालिग युवती को अज्ञात ने किया अगवा

शेगांव/ दि. 1– एक नाबालिग युवती को अज्ञात व्यक्ति ने प्रेमजाल में फंसाकर अगवा कर लिया. यह घटना शहर में 29 जून को दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई.
युवती की मां द्बारा शेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह और उसकी बेटी लोगों के घर पर बर्तन और कपडे धोने का काम करती है. 29 जून को दोपहर में शहर के एसबीआई कॉलोनी में एक घर पर काम करते समय बेटी बाहर गई थी. थोडे समय बाद उसने बाहर जाकर देखा तो उसकी नाबालिग बेटी बाहर दिखाई नहीं दी. आसपास तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला. इस कारण उसे कोई भगाकर ले जाने का संदेह व्यक्त किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button