अपर वर्धा बांध के पांच दिनों में तिसरी बार खुले पूरे दरवाजे

अमरावती/दि.18 – अपर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे बुधवार की शाम 6 बजे 50 सेमी खोल दिए. इस गेट से अब 1050 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इसके पूर्व 13 और उसके पूर्व 12 सितंबर को सभी गेट 40 सेमी तक खोले गए थे.
अपर वर्धा बांध के पानलोट क्षेत्र में जोरदार बारिश शुरू है. मध्यप्रदेश के जाम नदी और सालबर्डी से बहनेवाली माडू नदी उफान पर है. इस कारण बांध का जलस्तर तेजी से बढ रहा है. अपर वर्धा बांध का निर्धारित जलस्तर 342. 50 मीटर रखा गया है. वर्तमान में यह जलस्तर 342.37 मीटर हो गया है. इस कारण बांध करीबन 97.39 प्रतिशत भर गया है. बांध के गेट खोले जाने से इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड उमडने लगी है. अपर वर्धा बांध यह मोर्शी और आष्टी थाना क्षेत्र में आता रहने से परिसर में कोई भी अनुचित घटना घटित न होने के लिए मोर्शी और आष्टी पुलिस ने अपर वर्धा बांध परिसर में बंदोबस्त तैनात किया है.

Back to top button