महेन्द्र कॉलनी से वायगांव गणपति दर्शन पदयात्रा

श्री संत गजानन महाराज सेवा समिति भक्त मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.7 -भक्ति, शक्ति व सेवा कार्य के साथ धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों के नाम से परिचित श्री संत गजानन महाराज सेवा समिति भक्त मंडल की ओर से कल महेन्द्र कॉलोनी से वायगांव गणपति दर्शन के लिए पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में सैकडों भाविकों ने सहभाग लिया.
महेन्द्र कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री गजानन महाराज की प्रतिमा का विधिवत पूजन कर पदयात्रा की शुरूआत की गई. टाल- मृंदग- वीणा के निनाद में भाविक वायगांव गणपति दर्शन के लिए रवाना हुए. पदयात्रा का जगह- जगह पर पूजन कर स्वागत किया गया. पदयात्रा नवसारी, चांगापुर फाटा, वलगांव होते हुए वायगांव पहुंची. यहां पदयात्रा का समापन किया गया और उसके पश्चात वायगांव के गणपति की विधिवत पूजा अर्चना भाविकों द्बारा की गई और महाप्रसाद का लाभ सभी भाविकों ने लिया.
पदयात्रा में नीलेश वडे, बंंडू निंभोरकर, शैलेश अमृते, अमोल मंगले, रोशन भांबुरकर, सचिन कुबडे, सूरज डोके, शुभम निंभोरकर, सुरेन्द्र कश्यप, चंदु महस्के, पिंटू पोहनकर, शिवा खरड, योगेश खरड, अशोक आकोलखेडकर, प्रभु सोलंके, प्रकाश भांबुरकर, संतोष धुले, रणजित वसुले, गोपाल माहुरकर, अमोल पारडे सहित महिला भाविक भक्तों ने भी बडी संख्या में सहभाग लिया.

Back to top button