कल से वल्लभाख्यान आख्यान

हवेली मंदिर में आयोजन

* काशी से पधारे श्री श्याम मनोहर जी महाराज
अमरावती/ दि. 22- रॉयली प्लॉट स्थित श्री गोवर्धननाथ जी हवेली मंदिर में कल 23 से 26 अगस्त दौरान रोज शाम 5 से 7 बजे तक वल्लभाख्यान आख्यान-3 का आयोजन किया गया है. वेदांताचार्य, पुराणाचार्य गोस्वामी श्री श्याम मनोहर जी महाराज व्याख्यान देंगे. सभी से काशी से पधार रहे विद्बान महाराज जी का व्याख्यान सुनने पधारने का अनुरोध श्री गोवर्धननाथ जी हवेली सत्संग मंडल ने किया है. मुख्य मनोरथी वसंत बाबू मालपाणी है. आप श्री का निवास वसंत बाबू मालपाणी कृष्णाश्रय, कैम्प अमरावती में रहेगा. ब्रम्ह संबंध और पधरामनी हेतु आशीष करवा, ब्रजेश वासानी, ब्रजराज सादानी से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button