विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने मनाया काला दिन
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक में किया प्रदर्शन

अमरावती/दि.2– विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने 1 मई कामगार दिवस काला दिन के रूप में मनाया. स्थानीय डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक में पृथक विदर्भ की मांग की ओर नेताओं का ध्यानाकर्षण कराया. पृथक विदर्भ को लेकर बरसों की जा रही मांग केंद्र की नई सरकार तुरंत पूरी करें, यह मांग की गई. सरकार किसी की भी हो, विदर्भ पर अन्याय यहीं महाराष्ट्र सरकार की नीति, ऐसा पदाधिकारियों ने कहा. डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर में किए गए प्रदर्शन दौरान विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र आगरकर, शहर अध्यक्ष रियाज खान, बशीरभाई, जिला उपाध्यक्ष सुनील साबले, शहर समन्वयक डॉ.विजय कुबडे, सुषमा मुले, सुषमा अवचार, अफसर भाई, अशोक राणे, साहेबराव इंगले, आशीष देशमुख, दिगांबर चुनडे, पांडुरंग बिजवे, दिलीप वानखडे, सुशीला महेसरे, रमेशराव वावोले, गजानन अवचार उपस्थित थे.





