विदर्भ

भांबोरा ग्रापं कार्यालय में सारथी महामंडल के बारे में जनजागरूकता

योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान

मोर्शी/दि.24– ग्राम पंचायत कार्यालय व जिला परिषद प्राथमिक शाला भांबोरा, में सारथी महामंडल के बारे में जनजागरूकता की गई. आईसीटीएस कम्प्यूटर सेंटर पर प्रशिक्षण लेने वाली छात्रा दिव्या राजेशराव इखे ने मराठा व कुणबी समाज के वंचित समूह के लिए विविध प्रशिक्षण उपक्रमों की जानकारी देते हुए सारथी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया.
छत्रपति शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था पुणे अर्थात सारथी मराठा व कुणबी समाज के लिए कार्य करने वाली सारथी संस्था छात्रों के लिए विविध क्षेत्र में कार्य कर रही है. पीएचडी, एमपीएससी, कृषी तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति योजना में युवाओं की सहभागिता बढे इसके लिए इस संस्था का कार्य शुरु रहता है. इस वर्ष इस महामंडल ने संगणक क्षेत्र में पहलीबार कदम बढाया है. सारथी व महाराष्ट्र ज्ञान महामंडल के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति संभाजी महाराज सारथी युवा व्यक्तित्व विकास व संगणक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम महाराष्ट्र में चलाया. 20 हजार रुपए का डिप्लोमा कोर्स पुर्णतः निःशुल्क दिया जा रहा है. यह जानकारी सभी ग्रामवासियों तक पहुंचे तथा इससे कोई वंचित न रहे इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी योेजनाओं की जानकारी सारथी के सह व्यवस्थापकीय संचालक किरण कुलकर्णी व मोर्शी के आईसीटीएस कम्प्यूटर सेंटर के संचालक नरेन राऊत के मार्गदर्शन में दिव्या ईखे ने दी. इस समय सरपंच, ग्रामसेवक, सदस्य, ग्रामवासी व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button