वरूड/दि.29– वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, वरूड और मोर्शी इन तहसील के मतदाताओं का समावेश है. 43-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में मोर्शी व वरूड तहसील का भी समावेश है. इस साल कुल महिला-पुरुष, युवा मतदाताओं की संख्या 2 लाख 80 हजार 278 है. इसमें 18 से 19 आयुगट के 2 हजार 528, तथा 100 के पार वाले 194 मतदाता है. लेकिन निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 आयुगट के 62 हजार 215 है. इनमें एक मतदाता तृतीय पंथी है.
वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते है. इनमें से 43-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र एक है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयुगट में 2 हजार 528, 20 से 29 वर्ष आयुगट में 47 हजार 147, 30 से 39 आयुगट में 62 हजार 215, 40 से 49 आयुगट में 59 हजार 219, 50 से 59 आयुगट में 50 हजार 619,
60 से 69 आयुगट में 32 हजार 235, 70 से 79 आयुगट में 16 हजार 848, 80 से 89 आयुगट में 7 हजार 614, 90 से 99 आयुगट में 1 हजार 632 और 100 से 109 आयुगट में 194 मतदाता है.