अमरावतीमहाराष्ट्र

रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

नगर पालिका मुख्याधिकारी की पहल

चांदूर रेल्वे/दि.29-नगर पालिका मुख्याधिकारी डॉ. विकास खंडारे के मार्गदर्शन में पालिका कर्मचारियों ने शहर में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक कर आगामी लोकसभा चुनाव मतदान करने का आह्वान किया. चांदूर रेल्वे नगर पालिका मुख्याधिकारी डॉ. विकास खंडारे के मार्गदर्शन में अमरावती बीडीएस ग्रुप और स्थानीय कर्मचारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में बढोत्तरी होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसलिए आज उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे तथा तहसीलदार पूजा माटोडे के प्रमुख उपस्थिति में चांदूर रेल्वे नगर पालिका से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.
यह मतदान जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते चौराहे पर अमरावती बीडीएस ग्रुप के माध्यम पथ नाटय प्रस्तुत कर चुनाव और मतदान का महत्व बताया गया. लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार मिला हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति मतदान करके योग्य जनप्रतिनिधि का चयन कर सकता है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में अपने वोट का मूल्य समझकर मतदान करे ऐसा आह्वान उपस्थित नागरीको से मुख्याधिकारी खंडारे ने किया. इस समय नगरपालिका कर्मचारी अभियंता संगीता जावडे,शारदा कावले, संदीप माहुरे,योगेश वासनिक, राहुल इमले,जितू कर्से,बंडु वानखडे,बंडू कर्से,अनंत वानखडे,संगीता इमले,मनिष कनोजे,विशाल सुरकाम,अभिषेक उरकुडे,ममता उईके,राजेश शिर्के,सागर हटवार,देविका वनवे,गणौकर और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button