विदर्भ

ओबीसी में और जातियों का समावेश

अन्य पिछडा वर्ग आयोग को भेजा प्रस्ताव

नागपुर/दि.10– राज्य सरकार ने अन्य पिछडा वर्ग आयोग की शिफारिस के बगैर कुछ नई जाति, उपजाति को अन्य पिछडा वर्ग ओबीसी की सूची में शामिल किया. उनका उद्देश्य केंद्र की यादि में इनका समावेश करने का है. किंतु राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग ने उसे अमान्य कर दिया. इसलिए राज्य शासन ने प्रदेश के पिछडा वर्ग आयोग से अनुरोध किया है.

* इन जातियों को जोडा जाए
अन्य पिछडा वर्ग में जिन जाति, उपजाति को जोडने का अनुरोध किया गया है, उनमें लोधा, लोधी, बडगुजर, वीरशैव, लिंगायत, सलमानी, भोयर पोवार, सूर्यवंशी, गुर्जर, बेलदार, झाडे, डांगरी, परमार आदि का समावेश है.

* अहिर की अध्यक्षता में बैठक
अन्य पिछडा वर्ग में केंद्र सरकार की सूची लंबी है, उसमें लगभग 3743 जातियों का समावेश है. अत: राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर की अध्यक्षता में मुंबई में बैठक हुई. जिसमें आयोग ने बेलदार, डांगरी, भोयर पोवार इन जातियों को केंद्र की लिस्ट में जोडने का समर्थन किया. किंतु राज्य आयोग की सिफारिश के बगैर यह कार्यवाही नहीं हो सकेगी. राज्य आयोग के सदस्य न्या. चंद्रपाल मेश्राम ने नई जातियों के समावेश के राज्य सरकार के प्रस्ताव की पृष्टि की है.

Related Articles

Back to top button