विदर्भ

फिर एक बार दिखाई दी राज्य के उपमुख्यमंत्री फडणवीस की सादगी

नागपुर विमानतल पर सर्वसामान्य नागरिकों की कतार में खडे नजर आये

सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
नागपुर दि.28– हाथ में सत्ता आने पर नेताओं का दिमाग सातवे आसमान पर चला जाता है और उन्हें वीआईपी ट्रिटमेंट की लत लग जाती है. देश के अनेक नेताओं ने वीआईपी संस्कृति को अपनाया है. किंतु सत्ता में रहने के पश्चात भी राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कभी भी वीआईपी संस्कृति को नहीं अपनाया. उनकी सादगी की चर्चा हमेशा राज्य में की जाती रही है. उनकी सादगी का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ. जिसमें वे नागपुर विमानतल पर सर्वसामान्य नागरिकों की कतार में खडे नजर आये.
नागपुर से दिल्ली जाने के लिए फडणवीस नागपुर विमानतल पर सुबह पहुंचे और बोर्डिंग पास के लिए सर्वसामान्य नागरिकों की कतार में सादगी के साथ खडे रहे. एक यात्री ने उन्हें देखते ही उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसमें फिर एक बार उनकी सादगी दिखाई दी. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर विमानतल पर सर्वसाधारण नागरिकों की कतार में खडा देख केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा के नेता स्व. मनोहर पर्रीकर की याद ताजा हुई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सादगी के लिए हमेशा चर्चा में रहे है. कई बार वे भी सामान्य नागरिकों की कतार में खडे नजर आये. इंडिगो फ्लाइट में सफर करते हुए उनका भी वीडियो 12 अक्तूबर 2012 को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Related Articles

Back to top button