नागपुर/दि.29– आईएएस और आईपीएस अधिकारी नहीं बन पाने से युवक ने जहर गटक कर आत्महत्या कर ली. घटना गणेशपेठ थाना क्षेत्र के होटल राजहंस में हुई. आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है. मृतक का नाम परभणी जिले के गंगाखेड निवासी शुभम सिद्धार्थ कांबले (25) है.
जानकारी के मुताबिक शुभम ने एकग्रीकल्चर और फुड से संबंधित शिक्षा प्राप्त की थी. शुभम प्रशासिक सेवा में जाना चाहता था. उसका मानसिक संतुलन ठिक नहीं था. उस पर उपचार जारी था. 24 नवंबर को शुभम किसी को न बताते हुए घर से निकल गया. परिजनों ने गंगाखेड थाने में उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. घर से निकलकर शुभम नागपुर आ गया और सीए रोड स्थित होटल राजहंस के कमरा नंबर 311 में वह रुका था. परिवार के सदस्यों व्दारा तलाश के दौरान लगाए जा रहे फोन शुभम उठा नहीं रहा था. 27 नवंबर को प्राप्त लोकेशन के आधार पर गंगाखेड पुलिस ने होटल में फोन कर शुभम के गुमशुदगी की जानकारी दी. होटल मैनेजर अपने सहयोगियों के साथ 311 नंबर कमरे के पास पहुंचे. तब कमरा भीतर से बंद था. आवाज देने पर कोई प्रतिसाद न मिलने पर गणेशपेठ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पश्चात दरवाजा तोडा गया तब शुभम मृतावस्था में पडा दिखाई दिया. उसके आसपास विविध केमिकल की बोतल और सुसाइड नोट पुुलिस को बरामद हुई. जिसमें आईएएस अथवा आईपीएस अधिकारी नहीं बन पाने की वजह से खुदकुशी करने की बात कही गई है. शुभम को तीन बहन और एक भाई है. उसके माता-पिता किसान है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य नागपुर पहुंच गए. कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. गणेशपेठ पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.