विदर्भ
राजू दाभाडे का मोर्शी नगर परिषद की तरफ से सत्कार

मोर्शी/दि.12– मोर्शी शहर के वाल्मिकी नगर निवासी राजू दाभाडे नगर परिषद से सेवानिवृत्त होने पर नपं प्रांगण में सभी कर्मचारियों की तरफ से उनका शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया है.
राजू दाभा्रडे ने नगर परिषद में सफाई कर्मचारी पद से जमादार पद तक 33 वर्ष अपनी सेवा प्रदान की. उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में राजेश ठाकरे, महाजन साहब, अश्विनी खिराडे, गोपाल वाघमारे, अरविंद दाणे, प्रमोद भोजने, प्रल्हाद दाभोडे, संजय उज्जैनवार, लक्ष्मण दाभोडे, गोपाल दाभोडे, अनिल जेधे समेत सभी मित्र परिवार उपस्थित थे.