विदर्भ

समृद्धि का 220 किलोमीटर महामार्ग सज्ज

मंत्री एकनाथ शिंदे ने कार चलाकर की टेस्टिंग

नागपुर/वाशिम/दि.23- राज्य के महत्वाकांक्षी बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग का नागपुर से वाशिम जिले के शेलुबाजार तक का 220 किलोमीटर मार्ग यातायात के लिए सुसज्ज किया जा रहा है. सार्वजनिक निर्माण मंत्री (सार्वजनिक उपक्रम) एकनाथ शिंदे ने स्वयं कार चलाकर महामार्ग की टेस्टिंग की.
पहले चरण के मार्ग का आगामी 2 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों लोकार्पण किया जाएगा. शिंदे का ठाणे से हेलिकॉप्टर से शेलुबाजार के पास जनुना (खु.) महामार्ग पर निर्माणाधीन हेलिपॅड पर आगमन हुआ. इस समय विधायक नितीन देशमुख, वाशिम जिला परिषद के सभापती सुरेश मापारी, रास्ते विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार, सहव्यवस्थापकीय संचालक अनिलकुमार गायकवाड़ उपस्थित थे.
महामार्ग को दोनों तरफ 11 लाख 30 हजार वृक्ष लगाये गए. शिर्डी तक का यह महामार्ग आगामी दो से तीन महीनों में व आगामी वर्ष दिसंबर तक संपूर्ण मार्ग यातायात के लिए खुला रहेगा. ऐसा विश्वास शिंदे ने पत्रकार परिषद में बातचीत में व्यक्त किया. नागपुर से शेलुबाजार दरमियान टोलनाके की निविदा बाबत भी उचित समय पर निर्णय लेने की बात उन्होंने स्पष्ट की.

Related Articles

Back to top button