-
तहसीलदार के मार्फत सौंपा निवेदन
चांदूर बाजार/दि.16 – राज्य सरकार की लापरवाही के चलते ओबीसी समाज का आरक्षण रद्द कर दिया गया है ऐसा आरोप भाजपा चांदूर बाजार तहसील की ओर से राज्य सरकार पर लगाया गया. ओबीसी समाज को तत्काल आरक्षण बहाल किया जाए ऐसी मांग भाजपा व्दारा की गई. इस संदर्भ में भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे के नेतृत्व में तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य के कुछ जिलों में उपचुनाव की घोषणा की गई. किंतु पहले ओबीसी समाज को आरक्षण बहाल किया जाए उसके पश्चात चुनाव की घोषणा की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन में यह भी कहा गया है कि जब तक ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण बहाल नहीं किया जाता तब तक भाजपा राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. राजनीतिक आरक्षण मिलने तक कोई भी चुनाव राज्य में होने नहीं देगी. ऐसी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई.
इस समय भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, महासचिव अनंत भारतीय, गोपाल तिरमारे, संजय थेलकर, सुमीत निंभोरकर, जिलाध्यक्ष सुखदेव पवार, धम्मराज नवले, स्वप्नील नवलकर, साहबराव आस्वार, सचिन बोबडे, प्रा. हाडोले, कैलास आमझरे, जगदीश पेठे, राज चव्हाण, ऋषि सावरकर, प्रदीप शर्मा, रावसाहब घुलक्षे, मयूर खापरे आदि उपस्थित थे.