विदर्भ

शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ लघु लेखक प्रवीण बागड़े सम्मानित

लम्पी त्वचारोग योद्धा के रुप में नवाजा गया

नागपुर/दि.15- महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर द्वारा निदेशालय, विस्तार शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ लघुलेखक श्री प्रवीण बागड़े ने विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालयों से वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट संकलित करने एवं विधानमंडल सदन की स्विकृति प्राप्त करने हेतु उत्कृष्ट कार्य किया। महाराष्ट्र में लम्पी त्वचारोग नियंत्रण अभियान के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद उनके अथक परिश्रम, उत्साह और समर्पण, कार्यालय आदेशों के संचार, संग्रह और तैयारी के लिए भी उन्हें ‘लम्पी त्वचारोग योद्धा’ के रूप में भी सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विस्तार विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तकनीकी अधिकारी डॉ. गीतांजली ढुमे, डॉ. सारिपुत लांडगे एवं डॉ. प्रज्ञेय ताकसांडे को भी विश्वविद्यालय निदेशक, विस्तार शिक्षा डॉ. अनिल भिकाने द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुशील जांभूले व राजेश गहलोद भी उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button