विदर्भ

सुनील केदार ने कांग्रेस नेताओं को ही दी धमकी

नागपुर – कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर विवाद शुरु है. इस दौरान मंत्री सुनील केदार ने अलग ही भूमिका अपनाई है. सोनिया गांधी के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह निर्माण करने वाले राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता माफी मांगे अन्यथा उन्हें राज्य में घुमने नहीं देंगे, ऐसी धमकी उन्होंने अपने ही पार्टी के लोगों को दी. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक और मिलिंद देवरा समेत नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूर्ण समय और प्रभावी नेतृत्व की मांग की. इसपर केदार नाराज हुए. इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले महाराष्ट्र के तीन नेताओं को ट्विट कर उन्होंने खुली धमकी दी. इसके बाद मीडिया से बोलते हुए उन्होंने अपने ट्विट पर अडिग रहने की बात कही.

केदार ने कहा कि गांधी परिवार के व्यक्ति के पास नेतृत्व रहने पर ही कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के साथ लडाई लड सकती है. सोनिया के नेतृत्व में खडे रहने का यही समय है. गांधी परिवार के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह निर्माण करने वाले पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक, मिलिंद देवारा का धिक्कार है. यह नेताओं ने तत्काल माफी मांगना चाहिए अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें राज्य में घुमने नहीं देंगे, ऐसी खुली धमकी केदार ने पहले ट्विट कर फिर मीडिया के समक्ष दी.

Back to top button