दो बाइक की आमने-सामने भिडंत में दो मृत
तलेगांव/दि.7– आष्टी-मोर्शी पर होले नर्सरी के समीप तेज रफ्तार में जा रही दुपहिया को पीछे से तेज रफ्तार में जा रही दुपहिया ने जोरदार भिंडत दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और उपचार के लिए ले जाते समय दो लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि तीन लोग मामूली घायल हुए. यह घटना 6 नवंबर की दोपहर 1.30 बजे के दौरान हुई. रामहरी उंबरकर (60, जोलवाडी) और हबीब शाह (55, छोटी आर्वी निवासी) यह मृतकों के नाम है.
जानकारी के अनुसार आष्टी से छोटी आर्वी गांव जाने के लिए कैलाश भुस्कडे (45) यह दुपहिया क्रमांक एमएच-32/एयू-7105 से जा रहे थे. आईटीआई के समीप जाने पर उन्हें हबीब शाह अब्दुल शाह ने हाथ दिखाया और दुपहिया पर बैठकर आर्वी गांव के लिये रवाना हुए थे. नर्सरी के समीप आते ही पीछे से तेज रफ्तार में बाइक चालक रामहरी नत्थुजी उंबरकर (जोलवाडी निवासी) यह ट्रिपलसीट सवार होकर तेजी से जोलवाडी गांव की दिशा में जाते समय उनकी दुपहिया सामने वाली दुपहिया से जाकर टकराई. इसमें रामहरी उंबरकर गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं दूसरी दुपहिया पर सवार हबीब शाह अब्दुल शाह जमीन पर गिरने से गंभीर घायल हो गए. रामहरी उंबरकर की दुपहिया चकनाचूर हो गई. हादसे में कैलाश भुस्कडे, सूर्यभान रामाजी टेकाम (54 जोलवाडी), उत्तम जानराव नेहारे (55, जोलवाडी) यह सभी मामूली घायल हुए. इन घायलों को ग्रामीण अस्पताल आष्टी में उपचार के लिए ले जाया गया. घायलों पर वहां के डॉ. मेश्राम, अहफाज ने उपचार किया. रामहरी उंबरकर और हबीब शाह की हालत गंभीर रहने से उन्हें एम्बुलेंस से नागपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.