![Exam-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/08/11-2-780x470.jpg?x10455)
नागपुर/दि.24 – महाराष्ट्र राज्य शासन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व्दारा गट ड संवर्ग के लिए ली जाने वाली परीक्षा और सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ व्दारा होने वाली राज्यस्तरीय पात्रता परीक्षा (सेट) यह दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होने वाली है. आगामी 26 सितंबर को दोनों परीक्षा होने से उम्मीदवारों की दिक्कतें बढ़ी है.
स्वास्थ्य विभाग के गट क संवर्ग के 2,739 और गट ड संवर्ग के 3,466 ऐसे कुल 6,205 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु है. इसके लिए राज्य के 1500 केंद्रों पर एक ही समय पर परीक्षा ली जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया शासन व्दारा चुने गए निजी बाह्य स्त्रोतों मार्फत की जा रही है. गट क की परीक्षा शनिवार 25 सितंबर और गट ड की परीक्षा रविवार 26 सितंबर को होने वाली है. रविवार को सेट परीक्षा भी है. इस कारण दोनों परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की फजीहत हुई है. उम्मीदवार को दो में से एक परीक्षा देनी होगी. इस कारण सेट परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. एक ही दिन दो अलग-अलग परीक्षा रखने का प्रकार इससे पूर्व भी हुआ था. उम्मीदवार का नुकसान न हो, इस उद्देश्य से परीक्षा की समयसारिणी होनी चाहिए, ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के परीक्षा केंद्र
दत्ता रामेश्वर पातुरकर नामक इस उम्मीदवार ने गट ड के लिए आवेदन किया. जिसके अनुसार उसे हॉल टिकट प्राप्त हुआ. इसमें परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश का दर्शाये जाने का प्रकार घटा है. सोशल मीडिया पर पातुरकर इस उम्मीदवार के नाम की हॉल टिकट व्हॉयरल हुई है.