उस्मानाबाद, हिंगोली, परभणी, नांदेड़ में बेमौसम बारिश
जवलाबाजार खेत परिसर में बिजली गिरने से किसान की मौत
औरंगाबाद./दि.25- उस्मानाबाद, हिंगोली, परभणी, नांदेड़, यवतमाल, सांगली, रत्नागिरी, सोलापुर जिले में रविवार को बेमौसम बारिश हुई. ओंढा नागनाथ तहसील के जवलाबाजार खेत परिसर में बिजली गिरने से किसान की मृत्यु हो गई. वहां 25 से 28 अप्रैल तक कोकण को छोड़ विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र एवं पश्चिम महाराष्ट्र में गर्म हवाएं बहेगी. 28 अप्रैल तक विदर्भ के अलावा राज्य में हल्की बारिश होने की संभावना है.
जलगांव में तापमान 44.2
नाशिक- रविवार को सोलापुर, सांगली, सातारा जिलों में बदरीले वातावरण के कारण तापमान हमेशा से कम था. लेकिन उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में राज्य 44.2 अंश सेल्सियस दर्ज किया गया. वर्धा 42.5, गोंदिया 42.2, नागपुर 42.2, अकोला 42.0, अमरावती 42.0, मालेगांव 41.6, नांदेड़ 41.6, ब्रह्मपुरी 41.0, बुलढाणा 39.3, नासिक 38.9, औरंगाबाद 37.2, पुणे 37.1.