चांदुर रेल्वे/दि.4-छत्रपति शाहू महाराज संशोधन व प्रशिक्षण और मानव विकास संस्था पुणे अर्थात सारथी व महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तहसील के राजना गांव में इस योजना की जानकारी देने के लिए श्री चक्रधर कम्प्युटर इन्स्टिट्यूट सारथी प्रशिक्षण संस्था द्वारा प्रशिक्षण ले रही पूजा शैलेश वर्हाडे ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इसमें मराठा व कुणबी समाज के छात्रों की सहभागिता बढे इसके लिए यह संस्था कार्य करती है. इस वर्ष संस्था ने पहली बार संगणक क्षेत्र में कदम बढाया है. इसमें 20 हजार रुपए का डिप्लोमा कोर्स पूरी तरह नि:शुल्क दिया जा रहा है. इसकी जानकारी गांव के हर समूह तक पहुंचाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त से जागरूकता की जा रही है. दुर्बल समूह के लिए जनजागृति, छात्रवृत्ति, कृषि विभाग की योजना, उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना, आदि सहित सारथी के अनेक उपक्रमों की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच धनंजय गावंडे ने की. इस अवसर पर उपसरपंच सुरेखा जलीतकार तथा ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम की जानकारी श्री चक्रधर कम्प्युटर इन्स्टिट्यूट के सचिन बोबडे के मार्गदर्शन में दी गई.