इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर अश्लील गालियां देते हुए

नवनीत राणा को धमकानेवाला पकडा गया

* ईसाभाई की छत्तीसगढ के भिलाई से हुई गिरफ्तारी
* मूलत: पथ्रोट का रहनेवाला निकला ईसाभाई
* फरार होने में मदद करनेवाले 4 लोग भी पकडे गए
* दो अन्य की तलाश जारी, क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई
* डीसीपी श्याम घुगे ने पत्रवार्ता में दी पूरी जानकारी
अमरावती/दि.9 – विगत 6 अगस्त की रात ईसाभाई नामक इंस्टा आईडीधारक द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल करते हुए भाजपा नेत्री व जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद अश्लील व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसे लेकर अच्छा-खासा हंगामा भी मचा था और उक्त इंस्टा आईडीधारक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग भी उठाई जा रही थी. इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए शहर पुलिस में राजापेठ पुलिस स्टेशन सहित अपराध शाखा यूनिट-2 के दल को मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी को पकडने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने छत्तीसगढ के भिलाई शहर में जाकर छीपे शेख ईसा शेख मुसा नामक आरोपी को खोज निकाला. जिसे अपने साथ लेकर क्राईम ब्रांच का दल आज सुबह ही अमरावती पहुंचा. इसके साथ ही शेख ईसा उर्फ ईसाभाई नामक आरोपी को फरार होने व छिपने में मदद करनेवाले 4 आरोपियों को भी क्राईम ब्रांच की यूनिट-2 द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब भी 2 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, इस आशय की जानकारी शहर पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे द्वारा दी गई.
इस पूरे मामले के संदर्भ में जानकारी देने हेतु राजापेठ पुलिस थाने में बुलाई गई पत्रवार्ता में डीसीपी श्याम घुगे ने बताया कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा को ईसाभाई नामक इंस्टा आईडीधारक द्वारा सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर जान से मार देने की धमकी दिए जाने के मामले में मिलि शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 296, 351 (3) व 79 सहित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया था. पश्चात शुरु की गई जांच में पता चला था कि, ईसाभाई नामक इंस्टा आईडीधारक पथ्रोट क्षेत्र से वास्ता रखता है और पेशे से ट्रक ड्राईवर है. जिसके चलते राजापेठ पुलिस एवं अपराध शाखा के दलो ने कई बार पथ्रोट जाकर ईसाभाई की खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. ऐसे में अपराध शाखा यूनिट-2 ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए मामले की जांच करनी शुरु की, तो पता चला कि, उक्त आरोपी इस समय छत्तीसगड के भिलाई शहर में छीपा हुआ है. जिसके बाद अपराध शाखा यूनिट-2 का एक दल तुरंत ही भिलाई के लिए रवाना हुआ, जहां से ईसाभाई उर्फ शेख ईसा शेख मुसा को गिरफ्तार कर आज सुबह अमरावती लाया गया. साथ ही इस दौरान उससे मिली जानकारी के आधार पर उसे फरार होने व छिपने में मदद करनेवाले उसके 4 रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शेख ईसा के भाई शेख मुस्ताक शेख मुसा (32, पाकिजा कॉलोनी, पथ्रोट), दामाद मो. जाकीर शेख हसन (37, अंजनगांव सुर्जी) सहित शेख ईसा को अंजनगांव से अपने मालवाहक वाहन में भिलाई ले जानेवाले एजाज खानन अहमद खान (24, पथ्रोट) व जुबेर सुल्तान सौदागर (21, तरोडा, रिद्धपुर) का समावेश है. इसके साथ ही इस मामले में और भी 2 आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई है. जिनकी सरगर्मी से तलाश चल रही है.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, पेशे से ट्रक ड्राईवर रहनेवाले शेख ईसा को शराब पीने की लत है और उसने एक साल पहले भाजपा नेता नीतेश राणे के खिलाफ भी एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. उस समय पथ्रोट पुलिस ने शेख ईसा को नोटिस देने कि, कार्रवाई करने के साथ ही उससे उक्त पोस्ट को डीलिट करवाया था. वहीं अब शेख ईसा ने एक बार फिर लगभग उसी तरह की हरकत की और इस बार भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी दी. जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इस पत्रवार्ता में यह दावा भी किया गया कि, शेख ईसा द्वारा उक्त वीडियो शराब के नशे में रहते समय बनाया गया था और अब तक की जांच के दौरान शेख ईसा का इसके पीछे कोई उद्देश्य नहीं पाया गया. वहीं अब पुलिस द्वारा शेख ईसा को आज दोपहर बाद स्थानीय अदालत में पेश करते हुए उसके लिए पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई अमोल कडू व महेश इंगोले एवं पुलिस कर्मी दीपक सुंदरकर, सुनील लासूरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, जहीरोद्दीन, मंगेश शिंदे, अतुल संभे, विशाल वाकपांजर, राहुल ढेंगेकर, राजीक रायलीवाले, सागर ठाकरे, राहुल दुधे एवं साईबर पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत कासार, निखिल माहुरे, अनिकेत वानखडे, सुषमा आठवले द्वारा की गई है.
इस पत्रवार्ता में पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे के साथ पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर, अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण एवं राजापेठ पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार व पुलिस निरीक्षक प्रफुल गिते उपस्थित थे.
* भाजपा व युवा स्वाभिमान की ओर से दी गई थी संतप्त प्रतिक्रिया
– गत रोज ही कलेक्टर, सीपी व एसपी को ज्ञापन सौंपकर उठाई गई थी ईसाभाई को गिरफ्तार करने की मांग
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, दो दिन पूर्व यह मामला उजागर होते ही भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से संतप्त प्रतिक्रिया दी गई थी. साथ ही दोनों राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश, शहर पुलिस आयुक्त व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई थी. साथ ही यह भी कहा था कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा को इससे पहले भी इस तरह की धमकियां फोन एवं सोशल मीडिया के जरिए मिल चुकी है. जिसके चलते पूर्व सांसद नवनीत राणा की सुरक्षा खतरे में है. अत: पूर्व सांसद नवनीत राणा की सुरक्षा व्यवस्था को बढाया जाए.

Back to top button