प्रभाग क्र. 20 में शिंदे सेना प्रत्याशी मेघा हिंगलासपुरे की जबरदस्त बढत

नागरिकों का प्रचार में स्वयंस्फूर्त सहभाग, प्रचार रैलियों में उमड रही नागरिकों की जबरदस्त भीड

अमरावती /दि.12 – स्थानीय प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर से मनपा चुनाव हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी रहनेवाली मेघा हिंगलासपुरे ने इस समय प्रचार अभियान में अपनी जबरदस्त बढत बना ली है और उनकी दावेदारी को नागरिकों की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद भी मिल रहा है. खास बात यह है कि, शिंदे सेना प्रत्याशी मेघा हिंगलासपुरे के प्रचार में प्रभाग क्र. 20 के नागरिकों द्वारा स्वयंस्फूर्त रुप से सहभाग लिया जा रहा है. साथ ही साथ मेघा हिंगलासपुरे के घर-घर जाकर किए जा रहे चुनाव प्रचार को प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रतिसाद मिल रहा है. जिसके चलते क्षेत्र में बदलाव के लिए पहली बार चुनाव लड रही शिंदे सेना की प्रत्याशी मेघा हिंगलासपुरे ने चुनावी मैदान में नया चेहरा रहने के बावजूद प्रचार अभियान में जबरदस्त बढत बना ली है.
उल्लेखनीय है कि, विगत करीब 7 वर्षों से अपने क्षेत्र के विकास हेतु सामाजिक जीवन में सक्रिय रहनेवाली मेघा हिंगलासपुरे ने अपने पूरे प्रभाग का दौरा करते हुए प्रभागवासियों से संपर्क करने के साथ ही प्रभाग की समस्याओं को भी बेहद नजदिक से जाना, जिसके बाद उन्होंने प्रभाग का विकास करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अपने स्तर पर विकास का मॉडल भी तैयार करते हुए प्रभागवासियों के सामने रखा. उनकी संकल्पना को प्रभाग क्र. 20 के मतदाताओं द्वारा अच्छा-खासा पसंद किया जा रहा है.
शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी मेघा हिंगलासपुरे ने अपने प्रभाग के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, पार्षद निर्वाचित होने के उपरांत वे सर्वप्रथम अपने प्रभाग में जगह-जगह पर वाचनालय स्थापित करवाएंगी, ताकि स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले युवा छात्र-छात्राओं के लिए पढाई-लिखाई की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो. साथ ही वाचन संस्कृति को भी बढावा मिले. इसके अलावा मैदानी खेलों से दूर होकर केवल मोबाइल के साथ जुडे रहनेवाले बच्चों को एक बार फिर मैदानी खेलों के साथ जोडने के लिए वे प्रभाग में क्रीडांगणों का विकास करवाएंगी. साथ ही प्रभाग क्र. 20 में सभी बाग-बगीचों को अद्यावत करते हुए वहां पर घुमने-फिरने व खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा प्रभाग के सभी रिहायशी इलाकों, सडकों व नालियों की नियमित साफसफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा प्रभाग में नियमित जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

Back to top button