वाशिम /दि.12– वाशिम से हिंगोली जा रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने खेत जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने वाशिमहिंगोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे काफी दर तक यातायात प्रभावित रहा. टोंड गांव के लक्ष्मण परशुराम गोटे सुबह करीब 10:30 बजे साईंखेड़ा स्थित अपने खेत में जा रहे थे, तभी फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे बिना नंबर के आयशर ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को कब्जे में लेने से इनकार कर दिया और घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया.डा. भगवान गोटे.चक्रधर गोटे, गजानन गोटे, दत्ताराव गोटे समेत अन्य लोगों ने घटनास्थल पर नारेबाजी भी की. घटना की जानकारी मिलते ही वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार इंगले और उनके सहयोगी, वाशिम के तहसीलदार नीलेश पलास्कर, पटवारी मौके पर पहुंचे. रिपोर्ट लिखे जाने से पहले भी ग्रामीणों ने शव को कब्जे में नहीं लिया था.