राजापेठ अंडरपास में पानी जमा
उपायुक्त पहुंची मौके पर

* दीर्घकालिन उपाय के निर्देश
अमरावती/दि.8 – शहर और जिले में जारी इस सीजन की पहली बारिश की झडी से अनेक निचले भागो में जलजमाव के समाचार मिल रहे हैं. इसी कडी में राजापेठ अंडर ब्रीज में भी जलजमाव का समाचार मिलते ही महापालिका उपायुक्त मेघना वासनकर वहां पहुंची. उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया, उसी प्रकार अधिकारियों को तत्काल उपाययोजना करने कहा.
श्रीमती वासनकर ने पानी विसर्ग के लिए पंपींग मशिनरी कार्यरत रखने कहा. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की परिस्थिति नहीं होने देने के लिए दीर्घकालिन उपाययोजना करने के निर्देश दिए. राजापेठ अंडर पास महत्वपूर्ण है. यहां से रोजाना हजारों वाहन चालक आवाजाही करते है. पानी जमा हो जाने से नागरिक और वाहन चालकों को बडी परेशानी होती है, ऐसे में डॉ. वासनकर के तत्काल हस्तक्षेप से लोगों को समाधान हुआ है. इस समय उपअभियंता प्रमोद इंगोले, मंगेश कडू भी उपस्थित रहने की जानकारी मनपा ने दी.





