अप्पर वर्धा बांध से जल विसर्ग घटाया गया

अब केवल एक द्वार खुला है 5 सेंमी तक

* नदी में प्रति सेकंड 5 घनमीटर की पानी छोडा जा रहा है
अमरावती/दि.15 – समीपस्थ मोर्शी के निकट सिंभोरा स्थित जिले के एकमात्र सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध में लगातार बढते जलस्तर की स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है. जिसके चलते इस बांध से किए जानेवाले जल विसर्ग को घटाकर कम किया गया है और आज सुबह 10 बजे 16 घनमीटर प्रति सेकंड की जल निकासी को कम करते हुए 8 घनमीटर प्रति सेकंड के स्तर तक लाया गया. इस समय अप्पर वर्धा बांध के 13 में से केवल एक दरवाजे को खुला रखते हुए वर्धा नदी में प्रति सेकंड 8 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है.
इस संदर्भ में बांध प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय अप्पर वर्धा बांध में 342.50 मीटर तक जलस्तर जा पहुंचा है और बांध में 564.05 दलघमी जलसंग्रहण हो चुका है. जिसके चलते इस समय अप्पर वर्धा बांध में 100 फीसद और लबालब जलसंग्रहण है.
* निम्न वर्धा प्रकल्प भी लबालब
– तीन दरवाजों से हो रहा जल विसर्ग
इसके साथ ही अमरावती एवं वर्धा जिले की सीमा पर स्थित निम्न वर्धा प्रकल्प यानि बगाजी सागर बांध भी इस समय लबालब भरा हुआ है और इस बांध में 283.80 मीटर तक 216.87 दलघमी जलसंग्रहण है. जो इस बांध की तय क्षमता का शत-प्रतिशत है. साथ ही बांध में लगातार पानी की आवक लगातार जारी है. जिसके चलते इस बांध के तीन दरवाजों को 10 सेंमी तक खुला रखते हुए वर्धा नदी में प्रति सेकंड 28.77 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है.

Back to top button