अमरावती को सुरक्षित व विकसित बनाने की हमारी पूरी गारंटी

भाजपा ने जारी किया अपना चुनावी घोषणापत्र

* मंत्री बावनकुले ने पत्रवार्ता में दी विस्तृत जानकारी
अमरावती/दि.7 – इस समय केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली मजबूत सरकारे है. जिनके द्वारा राज्य सहित देश का प्रभावी तरीके से विकास किया जा रहा है और विकास की यही श्रृंखला अमरावती शहर में लाने हेतु भाजपा पूरी तरह से कृतसंकल्प है. साथ ही अब तक अपने द्वारा किए गए कामों की बदौलत भाजपा अमरावतीवासियों को सुरक्षित व विकसित अमरावती देने की 100 फीसद गारंटी भी दे रही है, इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा नेता व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज अमरावती मनपा के चुनाव हेतु पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया.
स्थानीय होटल ग्रैंड महफिल में आयोजित पत्रवार्ता में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, किसी समय सांस्कृतिक शहर के तौर पर पहचान रखनेवाले अमरावती शहर की प्रतिमा विगत कुछ वर्षों के दौरान मलिन हुई है और महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना उबाठा व शरद पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा गठ्ठा वोटों के लिए किए जानेवाले तुष्टिकरण के गंभीर परिणाम भी अब अमरावती शहर में दिखाई देने लगे है. जिसके चलते जहां एक ओर अमरावती शहर में समुदाय विशेष द्वारा जातिय तनाव की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. वहीं अमरावती शहर लव-जिहाद सहित एमडी ड्रग्ज तस्करी का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा. साथ ही साथ अमरावती शहर में नाबालिग बच्चे नशे की गिरफ्त व अपराधिक वारदातों में लिप्त होने लगे. ऐसे तमाम संकटों के समय अमरावती की जनता को केवल भाजपा ने ही साथ दिया, ताकि अमरावती शहर की सांस्कृतिक व सामाजिक पहचान को बनाए रखा जा सके.
इस समय मंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि, वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव पश्चात अमरावती महानगर पालिका में भाजपा की सत्ता आई थी और उस समय राज्य की सत्ता में रहनेवाले तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती शहर के लिए कई योजनाओं को मंजूरी देने के साथ ही बडे पैमाने पर निधि को भी मान्यता दी थी. परंतु वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव पश्चात राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली मविआ की स्थगिती सरकार सत्ता में थी. जिसके द्वारा फडणवीस सरकार के कार्यकाल दौरान शुरु किए गए सभी विकास कामों को एक के बाद एक स्थगिती ही दी गई. वहीं इसके उपरांत अमरावती महानगर पालिका में विगत चार वर्षों से प्रशासक राज ही चल रहा था. जिसके चलते अमरावती शहर का विकास बुरी तरह से प्रभावित हुआ और जनसुरक्षा का मुद्दा भी गंभीर होता चला गया. ऐसे में अब भाजपा ने अमरावती शहर को विकसित व सुरक्षित बनाने हेतु नए सिरे से प्रारुप तैयार किया है और मनपा चुनाव पश्चात सत्ता में आते ही भाजपा द्वारा इस प्रारुप को हकीकत में साकार करने का काम शुरु किया जाएगा.
अपने चुनावी घोषणापत्र में भाजपा की ओर से कहा गया कि, अमरावती में अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर के विकास प्रारुप को अमल में लाते हुए इस धार्मिक परिसर का कायाकल्प किया जाएगा. सुशिक्षित युवाओं के लिए अमरावती में सुसज्जित आईटी पार्क स्थापित करने हेतु बडे पैमाने पर निवेश लाया जाएगा, ताकि अमरावती के युवाओं को रोजगार के लिए मुंबई, पुणे व बंगलुरु की ओर न जाना पडे. इसके अलावा पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क अंतर्गत बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही पर्यावरणपुरक परिवहन व्यवस्था को अमल में लाते हुए रोड डिवायडरों का सुशोभिकरण कर शहर की सडकों को भीडभाड से मुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही अमरावती शहर के मध्य से होकर बहनेवाले अंबा नाले का पुनर्जीवन करने के साथ ही 256 करोड रुपयों की निधि प्राप्त कर भूमिगत गटर योजना के काम को पूरा किया जाएगा. इन सबके अलावा मनपा क्षेत्र में प्रशासक राज के दौरान गंभीर हो चुकी साफ-सफाई व्यवस्था की समस्या स्थायी समाधान निकालते हुए शहर को पूरी तरह से साफ-सुथरा किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा के मनपा क्षेत्र निर्वाचन प्रभारी व विधायक संजय कुटे, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे, धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केवलराम काले, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर व किरण पातुरकर, जिला उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल, पूर्व पार्षद संजय अग्रवाल, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर व बलदेव बजाज तथा सुनील खराटे व डॉ. कंवल पांडे भी उपस्थित थे.
* कोई चाहे कितना ही बडा हो, लेकिन पार्टी से बडा कोई नहीं
* पूर्व सांसद नवनीत राणा को लेकर बोले मंत्री बावनकुले
इस समय मीडिया कर्मियों ने जब भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा शहर के साईनगर तथा विलास नगर-मोरबाग जैसे प्रभागों में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ किए जा रहे प्रचार को लेकर सवाल पूछे, तो मंत्री बावनकुले ने कहा कि, कोई खुद को चाहे कितना ही बडा नेता क्यों न समझ ले, लेकिन पार्टी से बडा कोई भी नेता नहीं होता और यदि कोई भी खुद को पार्टी से बडा समझकर पार्टी लाइन का उल्लंघन करता है, तो ऐसे नेताओं को लेकर पार्टी उचित समय आने पर योग्य फैसला जरुर लेगी.
* अब तो जनता की अदालत में होगा फैसला, हर सीट पर कमल खिलेगा
भाजपा के साथ युति में रहने के बावजूद विधायक रवि राणा द्वारा कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को खडा किए जाने की ओर ध्यान दिलाए जाते ही मंत्री बावनकुले ने कहा कि, हमने युति धर्म का पालन करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए 7 सीटें छोडी थी. हालांकि इसके बावजूद विधायक राणा ने अन्य सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए है. यह युति के तत्वों के खिलाफ है. लेकिन अब जो होना था, वह हो चुका है और चुनाव सामने ही है. जिसके चलते अब हर फैसले के सही या गलत होने का फैसला जनता की अदालत में होगा. साथ ही साथ मंत्री बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि, जिन-जिन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी खडे किए है, उन सभी सीटों पर इस बार निश्चित रुप से कमल खिलेगा.

Back to top button