‘आय लव महादेव’ वाले को महापौर बनाना है, विकास के लिए भाजपा को जीताना है
भाजपा के ‘फायरब्रांड’ नेता व विधायक नीतेश राणे ने किया आवाहन

* मनपा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु दो स्थानों पर की सभाएं
* दोनों सभाओं में जमकर उगली आग, विरोधियों को जबरदस्त तरीके से लिया आडे हाथ
* हिंदुत्व के मुद्दे पर रहा दोनों भाषणों में मुख्य फोकस, मतदाताओं से सतर्क रहकर मतदान करने की अपील
अमरावती/दि.13 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहा अमरावती मनपा का चुनाव हमारे लिए केवल राजनीतिक संघर्ष नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए अपने अस्तित्व की लडाई है. जिसमें अगर हम तोडा भी चूक गए तो हमें इसकी बडी भारी कीमत भी चुकानी होगी, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हिंदु मतदाता ने मतदान करते समय अपने हिंदुत्व को याद रखना चाहिए और हिंदुत्व के लिए ‘कमल’ के चुनावी चिन्ह पर ही वोट डालना चाहिए, ताकि मनपा के सदन में अधिक से अधिक नगरसेवक ‘भगवाधारी’ हो तथा ‘जय श्रीराम’ कहनेवाला और ‘आय लव महादेव’ लिखनेवाला कोई हिंदु व्यक्ति ही अमरावती महानगर पालिका में महापौर चुना जा सके अन्यथा स्थिति इससे बेहद विपरित भी हो सकती है, इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के ‘फायरब्रांड’ नेता के तौर पर पहचान रखनेवाले विधायक नीतेश राणे द्वारा गत रोज अमरावती में आयोजित दो प्रचार सभाओं में किया गया.
बता दें कि, इस समय महानगर पालिका के चुनाव हेतु प्रचार का दौर अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार हेतु अपनी पूरी ताकत झोंकी जा रही है. जिसके तहत गत रोज भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक व फायरब्रांड नेता विधायक नीतेश राणे को अमरावती मनपा के चुनावी मैदान में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार हेतु उतारा, जिनकी प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग के जय सियाराम नगर तथा प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण के बालाजी प्लॉट परिसर में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु दो सभाएं हुई. दोनों सभाओं में अपने भाषण का पूरा फोकस हिंदुत्व के मुद्दे पर रखने के साथ ही विधायक नीतेश राणे ने जमकर आग उगली तथा विरोधी पार्टियों को जबरदस्त तरीके से आडे हाथ लिया.
इन दोनों प्रचार सभाओं को संबोधित करते हुए विधायक नीतेश राणे ने उपस्थितों का ध्यान विगत दिनों अमरावती में एमआईएम पार्टी के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी की प्रचार सभाओं को दिलाया तथा कहा कि, असदउद्दीन ओवैसी ने मनपा चुनाव के दौरान दो बार अमरावती आकर एक तरह से मुस्लिमों को उकसाने तथा हिंदुओं को ललकारने का काम किया. असदउद्दीन ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा कि, अमरावती में अगला महापौर मुस्लिम समुदाय से होगा, साथ ही आगे चलकर विधायक व सांसद जैसे पदों पर भी मुस्लिम ही निर्वाचित होंगे, यह सीधे-सीधे बहुसंख्यक रहनेवाले हिंदुओं को ललकारने की तरह है. जिसका हिंदु समाज द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए जवाब दिया जा सकता है. ऐसे में हिंदुओं ने किसी भी तरह के प्रलोभन अथवा दुष्प्रचार में फसने की बजाए अपनी पूरी एकजुटता दिखानी चाहिए और 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव में भाजपा के ‘कमल’ चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर अपना मतदान करना चाहिए.
गत रोज अपनी दोनों प्रचार सभाओं में विधायक नीतेश राणे ने अमरावती में रजा अकादमी द्वारा निकाले गए मोर्चे की वजह से भडके दंगे तथा मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या के मुद्दे का उल्लेख करने के साथ ही लव-जिहाद व धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. विधायक नीतेश राणे ने लगभग चेतावनी देनेवाले अंदाज में कहा कि, अगर अमरावती महानगर पालिका में हिंदुत्व का समर्थन करनेवाली भाजपा की सत्ता नहीं आती है, तो अमरावती शहर में हिंदुत्व की पहचान के साथ रहनेवाले लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि कुछ लोग हिंदु बहुल इलाकों में दहशत का खेल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यदि ऐसा होता है, तो अमरावती शहर में आयोजित दंगे जैसी स्थिति बनेगी और गली-गली में उमेश कोल्हे जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होगी. इसके अलावा लव-जिहाद जैसी कोई घटना घटित नहीं होने के बारे में सांसद ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विधायक नीतेश राणे ने कहा कि, राज्य सहित देश में आए दिन अपनी धार्मिक पहचान को छिपाते हुए हिंदु लडकियों को अपने प्रेमजाल में फासने व उनका शोषण करने की घटनाएं सामने आती है. ऐसी घटनाओं का शिकार रहनेवाली हजारों युवतियों से वे खुद मिल चुके है. साथ ही साथ देश में धर्मांतरण का काम करनेवाले कई रैकेट भी उजागर हो चुके है. लेकिन इसके बावजूद ओवैसी जैसे लोग ऐसी घटनाओं पर परदा डालते हुए अपने समुदाय का बचाव करना चाह रहे है. उनके इस षडयंत्र को समय रहते समझे जाने की सख्त आवश्यकता है.
अमरावती मनपा चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए विधायक नीतेश राणे ने कहा कि, लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नागरिकों को पांच वर्ष में केवल एक बार अपना भविष्य चुनने व तय करने का मौका मिलता है. यदि एक बार यह मौका चुक जाए, तो अगला मौका मिलने हेतु पांच वर्ष की प्रतीक्षा करनी पडती है. साथ ही तब तक काफी बडा नुकसान भी हो चुका रहता है. ऐसे में मतदान करते समय हर हिंदु ने बेहद सावधान व सतर्क रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि कहीं कोई गलत फैसला न हो जाए.
गत रोज जय सियाराम नगर तथा बालाजी प्लॉट परिसर में आयोजित विधायक राणे की प्रचार सभाओं में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, प्रा. संजय तीरथकर, रवि कोल्हे, सिद्धार्थ वानखडे, ललित समदुरकर, महिला शहराध्यक्ष सुधा तिवारी, भाजयुमो शहराध्यक्ष विक्की शर्मा सहित एड. राजेंद्र पांडे, एड. रोहित कलोती, चिखलदरा के नगरसेवक आल्हाद कलोती सहित प्रभाग क्र. 6 के प्रत्याशी संजय नरवणे, कुसूम साहू, पूजा कौशिक अग्रवाल व राजेश साहू पड्डा एवं प्रभाग क्र. 13 के प्रत्याशी प्रणित सोनी, स्वाती कुलकर्णी, लवीना हर्षे व मिलिंद बांबल मंच पर उपस्थित थे.
* ‘वर्षा बंगले’ पर हमारा ‘बॉस’ बैठा है, कोई टेंशन नहीं
गत रोज मनपा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पहुंचे विधायक नीतेश राणे ने एक के बाद एक दो प्रचार सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इस समय ‘वर्षा बंगले’ में हमारा ‘बॉस’ बैठा हुआ है. ऐसे में हमें कोई भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. साथ ही अमरावती से हमारे ‘बॉस’ यानि सीएम देवेंद्र फडणवीस का बेहद गहरा नाता भी है. इसके चलते हमें पूरा विश्वास है कि, अमरावती की जनता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी. विधायक नीतेश राणे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा किए गए विभिन्न विकास कामों का दोनों सभाओं में उल्लेख करते हुए कहा कि, अगर अमरावती की जनता वाकई विकास चाहती है, तो अमरावती वासियों ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करते हुए सीएम फडणवीस की ताकत को बढाना चाहिए.
* ‘घडी’ की बैटरी निकालेंगे, ‘पाना’ को ढीला करेंगे
अपने संबोधनों में विपक्षी दलों पर निशाना साधने के साथ-साथ विधायक नीतेश राणे ने मनपा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी खडे करनेवाले महायुति के घटक दलों यानि अजीत पवार गुट वाली राकांपा और विधायक राणा के नेतृत्व वाली युवा स्वाभिमान पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. इस समय विधायक राणे ने साफ शब्दों में कहा कि, महायुति में शामिल घटक दलों द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को लेकर दुष्प्रचार करने के साथ ही चुनाव पश्चात बननेवाले समीकरणों को लेकर काफी हद तक गलत फहमियां फैलाई जा रही है. ऐसी बातों से मतदाताओं ने बिल्कुल भी दिग्भ्रमित नहीं होना चाहिए और केवल भाजपा के ‘कमल’ चुनाव चिन्ह को ही ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही साथ विधायक राणे ने यह आवाहन भी किया कि, अब की बार अमरावती के मतदाता ‘घडी’ की बैटरी को निकाल देंगे तथा ‘पाना’ को ढीला कर देंगे.
* हिंदुत्व के लिए लाठी-डंडे खानेवालों को चुनो – सांसद डॉ. बोंडे
गत रोज विधायक राणे के साथ दोनों प्रचार सभाओं में उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, अमरावती में रजा अकादमी द्वारा निकाले गए मोर्चे के बाद भडके दंगो में जिन-जिन लोगों ने हिंदुत्व का साथ दिया था, उन्हें पुलिस के लाठी-डंडों का सामना करना पडा था. उस समय राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार थी. जिसने हिंदुत्ववादियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया था. आज वही लोग हिंदुत्व की डफली बजा रहे है. लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए हमें उन लोगों का साथ देना है, जिन्होंने हिंदुत्व की रक्षा के लिए खुद को आगे रखते हुए पुलिस की मार सहन की थी.





