अमरावती में रेलवे उडानपुल बनाकर रहेंगे
मार्च के बजट में किया जाएगा 147 करोड रुपयों का प्रावधान

* डेप्युटी सीएम शिंदे के पास है नगर विकास विभाग, मनपा को देंगे भरपूर निधि
* शिंदे गुट के नेता व मंत्री संजय राठोड, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व महिला नेत्री प्रीति बंड का कथन
अमरावती/दि.13 – अमरावती महानगर पालिका में शिंदे गुट वाली शिवसेना की सत्ता आते ही सबसे पहले राजकमल चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाले रेलवे उडानपुल का काम शुरु कराया जाएगा. जिसके लिए आगामी मार्च माह में राज्य सरकार की ओर से पेश किए जानेवाले बजट में रेलवे उडानपुल के लिए 147 करोड रुपयों का प्रावधान किया जाएगा. चूंकि इस समय राज्य का नगर विकास विभाग शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ही पास है. जिसके चलते अमरावती मनपा में शिंदे गुट वाली शिवसेना की सत्ता आते ही मनपा में विकास कामों के लिए निधि की कोई कमी नहीं पडने दी जाएगी, इस आशय का दावा शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व मंत्री संजय राठोड, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता एवं महिला नेत्री प्रीति बंड द्वारा किया गया.
दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ अमरावती मनपा के चुनाव तथा शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रचार अभियान को लेकर विशेष तौर पर बातचीत करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के तीनों वरिष्ठ नेताओं मंत्री संजय राठोड, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता एवं महिला नेत्री प्रीति बंड ने बताया कि, अपने अकेले के दम पर अमरावती मनपा के चुनावी अखाडे में उतरी शिंदे गुट वाली शिवसेना ने अमरावती मनपा की 67 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए है और सभी सीटों पर शिंदे सेना प्रत्याशियों को मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है. जिसे देखते हुए पूरा विश्वास जताया जा सकता है कि, इस बार अमरावती महानगर पालिका में निश्चित तौर पर शिंदे गुट वाली शिवसेना की सत्ता आएगी.
उपरोक्त विश्वास जताने के साथ ही शिंदे सेना के नेता व मंत्री संजय राठोड, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व महिला नेत्री प्रीति बंड ने कहा कि, चूंकि इस समय राज्य की सत्ताधारी महायुति सरकार में शिंदे गुट वाली शिवसेना भी शामिल है और पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के पास उपमुख्यमंत्री पद रहने के साथ ही नगर विकास एवं गृह निर्माण जैसे दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी है. इस बात का अमरावती मनपा में शिंदे गुट वाली शिवसेना की सत्ता आते ही अमरावती शहर को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा. जिसके तहत सभी प्रलंबित कामों को गतिमान करते हुए सबसे पहले अमरावती शहर के बीचोबीच स्थित और विगत अगस्त माह से बंद पडे रेलवे उडानपुल के काम को शुरु करवाया जाएगा. जिसके लिए राज्य सरकार के आगामी मार्च माह के बजट में 147 करोड रुपयों की निधि का प्रावधान करवाया जाएगा तथा उस निधि के जरिए रेलवे उडानपुल का काम शुरु करने के साथ ही अन्य कई प्रलंबित कामों को गति दी जाएगी.





