हफीज खान की उम्मीदवारी को व्यापक प्रतिसाद
कांग्रेस से उम्मीदवारी हासिल कर उतरे मैदान में

* प्रभागवासियों का मिल रहा समर्थन
अमरावती/दि.1 -मरहूम युसूफ खान के पुत्र तथा रहीम खान मेलेवाले के भाई हफीज खान प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग से चुनाव मैदान में उतरे है. हफीज खान ने कांग्रेस से उम्मीदवारी हासिल की. हफीज खान की उम्मीदवारी को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है. प्रभागवासियो का भी समर्थन मिल रहा है. सामाजिक कार्यों में सदा अग्र रहनेवाले, जरुरतमंदो की मदद के लिए तत्पर रहनेवाले मरहूम युसूफ खान के परिवार का क्षेत्र की जनता के साथ काफी मेलमिलाप है. जाती धर्म को परे रख सभी के सुख-दुःख में सहभागी होते है. इन कारणों के चलते हफीज खान को जनसमर्थन मिल रहा है. सामान्य संवर्ग से हफीज खान प्रभाग क्र. 6 से उतरे है.





