विभागीय आयुक्त निधि पांडे को राणा दम्पति की ओर से दी शुभकामना

विकासों के कामों पर की गई चर्चा

अमरावती/ दि. 8- युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा की ओर से सुनील राणा और विधायक व सांसद कार्यालय के सचिव उमेश ढोणे ने विभागीय आयुक्त निधि पांडे से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी. इस दौरान जिले के विकासों के कामों पर चर्चा की गई.
भातकुली में तहसील स्तरीय संपूर्ण कार्यालय, भातकुली में प्रशासकीय भवन का एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों का निर्माण करने, साथ ही अमृत-2 योजना अंतर्गत सिंभोरा जलाशय से अमरावती जलशुध्दिकरण केंद्र तक 830 करोड रुपए की नई पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव जोकि शासकीय नगर विकास मंत्रालय से प्राप्त हुआ है, उसे मंजूर किया जाए, इसके लिए मुख्य सचिव के पास विभागीय आयुक्त व्दारा अभिप्राय भेजा जाए, इसकी शिफारिश करने के बारे में चर्चा की गई. इस समय उनके साथ राजू तेलखडे भी उपस्थित थे.

Back to top button