सडक दुर्घटना में महिला की मौत

मोर्शी थाना क्षेत्र की घटना

मोर्शी/दि. 27 – खेत से काम निपटाकर दुपहिया वाहन पर सवार होकर आ रहे दम्पति का वाहन बीच रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन पर सवार महिला की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना 24 अगस्त को सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक महिला का नाम पुष्पा अशोकराव डबरासे है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी के पास स्थित दापोरी निवासी अशोकराव डबरासे और उनकी पत्नी पुष्पा डबरासे 24 अगस्त को सुबह 7 बजे दापोरी खेत शिवार में अपने खेत में गए थे. खेत का काम निपटाने के बाद डबरासे दम्पति एमएच 27/सीएन 1917 पर सवार होेकर घर लौट रहे थे तब गांव के सार्वजनिक शौचालय के पास का गड्ढा बचाने के चक्कर में गाडी का संतुलन बिगड गया और गाडी पर बैठी पुष्पा डबरासे नाली पर गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. पुष्पा डबरासे को उपचार के लिए निजी अस्पताल के बाद मोर्शी के उपजिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है. मोर्शी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button