दुर्घटना में घायल महिला ने दम तोडा
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के कठोरा के रिंगरोड की घटना

अमरावती/दि.12 – रक्षाबंधन के दिन नांदगांव पेठ से अमरावती दुपहिया वाहन पर सवार होकर आ रहे मां-बेटे कठोरा रिंगरोड पर कल्पदीप मंगल कार्यालय के सामने मवेशी अचानक सामने आ जाने से दुपहिया से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जख्मी महिला ने शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया. मृतक महिला का नाम नांदगांव पेठ के यावलपुरा निवासी शोभा सुधाकरराव कुकडे (60) है.
जानकारी के मुताबिक शोभा कुकडे नामक महिला नांदगांव पेठ से रक्षाबंधन के दिन अपने बेटे के साथ अमरावती दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/सीपी-813 पर सवार होकर आ रही थी. रिंगरोड पर कल्पदीप मंगल कार्यालय के सामने मवेशी अचानक सामने आ जाने से दुपहिया वाहन से संतुलन बिगड गया और मां-बेटे नीचे गिर पडे. इस हादसे में शोभा कुकडे गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया. नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.





