यश खोडके ने विठ्ठल भक्तों को साबुदाना खिचडी का किया वितरण
आषाढी एकादशी पर दी भक्तिमय शुभकामना

* सभी की मनोकामना पूरी होने विठुराया के चरणों में की प्रार्थना
अमरावती/दि.7-आषाढी एकादशी के पावन पर्व पर रविवार 6 जुलाई को अंबानगरी में पंढरी अवतरित हुई. वारकरी संप्रदाय में आषाढ महापर्व को विशेष महत्व रहने से शासकीय तंत्रनिकेतन, गाडगे नगर के समीप आषाढी एकादशी उत्सव समिति, गाडगे नगर अमरावती की ओर से भक्तों को फराल का वितरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तथा छत्रपति संभाजी महाराज चौक, रहाटगांव-रिंग रोड अमरावती में भी संकेत महल्ले मित्र मंडल, अमरावती की ओर से फराल वितरण का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर यश सुलभा संजय खोडके ने विठुराया के दर्शन, पूजन व माल्यार्पण कर सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होने के लिए भगवान विठ्ठल के चरणों में प्रार्थनाा की. इसके पश्चात आषाढी एकादशी निमित्त यश खोडके हाथों महाराष्ट्र के आराध्य भगवान विठ्ठल की आरती की गई. तथा सभी को भक्तिमय शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर यश खोडके के हाथों सभी भक्तों को साबुदाना खिचडी का वितरण किया गया. इसके साथ ही रहाटगांव रिंग रोड स्थित छत्रपति संभाजी महाराज चौक में संकेत महल्ले मित्र मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी भक्तों को यश खोडके ने साबुदाना खिचडी का वितरण किया. इस समय आषाढी एकादशी उत्सव समिति, गाडगे नगर तथा संकेत महल्ले मित्र मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे.





