करंट लगने से युवक की मौत, शव विद्युत पोल पर फंसा

हिंगोली शहर की घटना

वरूड/दि.18 – ठेका प्रणाली से बिजली दुरूस्ती का काम करनेवाले युवक की करंट लगने से विद्युत पोल पर ही फंसने से मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम महेेंद्री ग्राम निवासी ऋतिक गोपाल टेकाम (25) है. यह घटना हिंगोली शहर की है.
जानकारी के मुताबिक ऋतिक गेडाम 8 दिन पूर्व बिजली दुरूस्ती का काम करने के लिए ठेकेदार के साथ गया था. मंगलवार 16 सितंबर को सुबह 11 बजे के दौरान हिंगोली शहर के मुख्य चौराहे पर महाविरतण के कर्मचारियोें के साथ वह बिजली के पोल पर काम करने के लिए चढा तब उसे बिजली का जोरदार करंट लगा और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. फायरब्रिगेड के कमाचारियों ने उसका शव निचे उतारा. बुुधवार को महेंद्री गांव में उसकी अंत्येष्टि की गई. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है. मृतक के परिवार को महावितरण कंपनी द्बारा आर्थिक सहायता देने की मांग पुसला के विजय श्रीराव ने की है.

 

Back to top button