संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय का युवा महोत्सव-2025 भव्य रूप से सम्पन्न
कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते के हस्ते विजेताओं का गौरवपूर्ण सम्मान

अमरावती /दि.13 – संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव-2025 का समारोप शहर के श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. अमरावती, अकोला, यवतमाळ, वाशिम और बुलढाणा जिलों के 195 महाविद्यालयों के करीब छह हजार विद्यार्थियों ने 28 विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
समारोप समारोह में विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके हस्ते सभी विजेता विद्यार्थी कलाकारों को पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र देकर गौरवान्वित किया गया. कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, वक्तृत्व, प्रश्नमंजूषा, वाद-विवाद, लोककला व शास्त्रीय कला जैसी विविध श्रेणियों में विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट सादरीकरण किया. श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती ने इस वर्ष का सर्वसाधारण विजेता ठरते हुए विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया. इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते ने कहा कि, हमारे युवा कलाकारों की प्रतिभा और सर्जनशीलता देखकर अभिमान होता है. यह विद्यार्थी राज्यस्तरावर व अखिल भारतीय स्तर पर विद्यापीठ का नावलौकिक बढाएंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दीं. समारंभ के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, विद्यार्थी व महाविद्यालयीन प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण सहभाग रहा.





